Top Recommended Stories

रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म तय करेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 9 से 13 फरवरी के बीच भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी.

Published: February 7, 2023 8:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म तय करेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री
रविचंद्रन अश्विन (File photo)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फॉर्म भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा तय करेगी. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है.

Also Read:

नागपुर टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “रवि अश्विन की फॉर्म बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा तय कर सकती है.”

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय सीनियर स्पिनर अश्विन ऑस्ट्रेलियाई टीम की रातों की नींद हराम कर चुके हैं. वो ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सबसे चर्चित खिलाड़ी है. उनका प्रभाव ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में इतना ज्यादा है कि मेहमान टीम ने अश्विन की गेंदबाजी का सामना करने का अभ्यास करने के लिए उनके जैसी गेंदबाजी करने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी महेश पिठिया की मदद ली है.

अपने वैरिएशन की वजह से अश्विन ने सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों- स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने को खूब परेशान किया है.

भारत के खिलाफ अपने पिछवाड़े में दो बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में है. भले ही ऑस्ट्रेलियाई मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हो लेकिन भारतीय टीम हमेशा से ही अपने घर पर खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रही है.

हालांकि भारतीय टीम इस सीरीज में अपने प्रमुख खिलाड़ियों रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी चूंकि ये सभी क्रिकेटर अलग-अलग चोटों की वजह से टेस्ट स्क्वाड से बाहर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 8:13 PM IST