Top Recommended Stories

रोहित शर्मा, विराट कोहली को अपने टी20 करियर पर फिर से विचार करने की जरूरत : हरभजन सिंह

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टी20 फॉर्मेट में अपने बल्लेबाजी रवैए पर काम करना होगा.

Published: November 27, 2022 12:27 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

रोहित शर्मा, विराट कोहली को अपने टी20 करियर पर फिर से विचार करने की जरूरत : हरभजन सिंह
India's captain Rohit Sharma (L) and India's Virat Kohli interact during the first one-day international (ODI) cricket match between India and West Indies at the Narendra Modi Stadium in Motera on February 6, 2022. (Photo by Punit PARANJPE / AFP) / IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि भारतीय टीम के रोहित शर्मा (Rohit Sharma), के एल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) को 2024 विश्व कप तक टी20 फॉर्मेट खेलने पर फिर से विचार करना चाहिए. पिछले 12-13 महीनों में सभी बहुराष्ट्रीयॉ टी20 टूर्नामेंटों में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद खेल के छोटे प्रारूप में रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के पावरप्ले में तेज ना खेल पाने की वजह से टीम इंडिया को टी20 मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में मुश्किल हुई है.

हरभजन सिंह ने टी20 फॉर्मेट में भारत के बल्लेबाजी रवैए पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “टी20 फॉर्मेट में रवैया बदलना होगा. पहले छह ओवर महत्वपूर्ण हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप 20 गेंदों में 50 रन बनाने के लिए हार्दिक या सूर्य पर निर्भर होंगे. अगर वो तेज नहीं खेल पाते तो एक औसत स्कोर पर पारी खत्म करेंगे.”

You may like to read

103 टेस्ट खेलने वाले इस दिग्गज ने पीटीआई से कहा, “इंग्लैंड ने अपना रवैया बदला और उन्होंने दो विश्व कप जीते. टी20 को वनडे की तरह नहीं बल्कि टी20 की तरह खेला जाना चाहिए.”

हरभजन ने कहा, “सभी शीर्ष-तीन (रोहित, विराट, केएल) को अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत है. जब आप 110 या 120 के स्ट्राइक पर बल्लेबाजी करते हैं और 180 बनाने की कोशिश करते हैं तो ये कठिन होता है. उन्हें पहले 10-12 ओवर में प्रति ओवर कम से कम 9 रन बनाने होंगे.”

जब हरभजन से पूछा गया कि “क्या वो कोहली और रोहित को सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए देखते हैं?” तो उन्होंने कहा, “मैं कोई टिप्पणी करने वाला नहीं हूं कि वो खेलना चाहते हैं या नहीं. वे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं यदि वो फिट रह सकते हैं तो क्यों नहीं, बशर्ते दृष्टिकोण अलग हो. खिलाड़ियों को रातोंरात नहीं बदला जा सकता है, दृष्टिकोण को बदलना होगा.”

हरभजन ने कहा कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद टी20 में भारत की कप्तानी करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता है तो हार्दिक सही विकल्प हैं.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.