Top Recommended Stories

live

RCBW vs GGT, WPL 2023 Highlights: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं, बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा

RCBW vs GGT, WPL 2023: Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants 16th Match Live Cricket Score Updates in Womens Premier League 2023 at Brabourne Stadium Mumbai

Updated: March 18, 2023 10:49 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

RCBW vs GGT, WPL 2023 Highlights: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं, बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा
RCBW vs GG, WPL 2023

Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants 16th Match: सोफी डिवाइन (99) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL) टूर्नामेंट में शनिवार को गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Also Read:

गुजरात से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को सोफ़ी डिवाइन और कप्तान स्मृति मांधना ने अब तक की तूफानी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना और डिवाइन ने केवल 57 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी करके गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

मंधाना 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद डिवाइन ने एलिसा पैरी के साथ भी केवल 15 गेंदों पर 32 रन जोड़ डाले. हालांकि सोफी डिवाइन इतिहास रचने से चूक गईं और वह 99 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए. उनके अलावा पैरी ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 और हीथर नाइट ने 15 गेंदों पर 4 चौकों के सहारे नाबाद 22 रन बनाए.

इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और अब टीम के चार अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. बैंगलोर की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली की 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक है.

Live Updates

  • 10:44 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और अब टीम के चार अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. बैंगलोर की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली की 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक है.

  • 10:41 PM IST

  • 10:36 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

  • 10:32 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा

  • 10:21 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: सोफी डिवाइन इतिहास रचने से चूक गईं. वह महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला शतक जड़ने से केवल 1 रन से चूक गई. डिवाइन 99 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए.

  • 10:17 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: सोफी डिवाइन इतिहास रचने से चूकीं, 99 रन बनाकर आउट

  • 10:04 PM IST
    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: सोफी डिवाइन की चली आंधी, 9 ओवर के बाद बैंगलोर 125/0
  • 10:00 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: सोफी डिवाइन ने केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है. यह इस टूर्नामेंट का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

  • 9:58 PM IST

    LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: सोफी डिवाइन ने 20 गेंदों पर ठोका अर्धशतक, बैंगलोर ने छूआ 100 का आंकड़ा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 18, 2023 6:48 PM IST

Updated Date: March 18, 2023 10:49 PM IST