U19 महिला टीम से बोले सचिन तेंदुलकर- आपने देश की लड़कियों को दिए सपने

भारतीय महिला अंडर 19 टीम इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप खिताब जीतकर यहां पहुंची है. बीसीसीआई ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम को 5 करोड़ रुपये का चेक दिया.

Published: February 1, 2023 7:35 PM IST

By Arun Kumar

U19 महिला टीम से बोले सचिन तेंदुलकर- आपने देश की लड़कियों को दिए सपने
U 19 महिला टीम को वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने टीम को दिया इनाम @BCCI

अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर आई टीम इंडिया को आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम और उससे सपॉर्ट स्टाफ को इस जीत के लिए 5 करोड़ रुपये का चेक दिया. बोर्ड ने अंडर 19 खिताब जीतने के बाद ही इस इनामी राशि की घोषणा की थी. इस मौके पर दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे, जिन्होंने इस युवा टीम की जमकर तारीफ की.

Also Read:

मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा मौका है, जब इस साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हो रही है और उससे पहले हमारी युवा टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. पूरा देश आपकी इस जीत का जश्न मनाएगा और इस पर गर्व करेगा. सचिन ने कहा, ‘इस वर्ल्ड कप को जीतकर आपने पहले ही भारत की युवा लड़कियों को यह सपने देखने का हक दिया है कि वे भी देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने वीमिन प्रीमियर लीग पर बोलते हुए कहा, ‘डब्ल्यूपीएल की शुरुआत महिला क्रिकेट में एक बहुत बड़ी चीज बनने जा रही है.’ इसके अलावा सचिन लैंगिक समानता पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं पुरुष और महिला समानता में विश्वास करता हूं, और यह सिर्फ खेल में ही नहीं हर जगह सभी को समान अवसर मिलने चाहिए.’

इस मौके पर तेंदुलकर ने पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटरों के योगदान को भी याद किया, जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को इस स्तर पर पहुंचाने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया. सचिन ने यहां शांता रंगास्वामी, डायना इडुल्जी, अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को याद किया.

बता दें बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20I मैच खेल रही हैं. इस मैच से पहले भारतीय महिला अंडर 19 टीम को यहां सम्मानित किया गया. भारतीय महिला अंडर 19 टीम की ओर से कप्तान शैफाली वर्मा ने 5 करोड़ रुपये का चेक लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 1, 2023 7:35 PM IST