
Sachin Tendulkar करेंगे भारत की U19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को सम्मानित, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा भव्य समारोह
Sachin Tendulkar to felicitate U-19 T20 WC team: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहला आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सम्मानित करेंगे. शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता.
Also Read:
महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब भी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे. युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवांवित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे.
विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी. सम्मान समारोह का आयोजन भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर किया जाएगा.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, जी तृषा ने 24 रन और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए.
चार ओवरों के स्पेल में मात्र छह रन देकर दो विकेट लेने वाली तितास साधु को इस फ़ाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को अपने हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया.
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें