Top Recommended Stories

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ Award में भारतीयों का जलवा, ये दो खिलाड़ी हुए नामित

ICC Player of the Month Award: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया.

Published: February 7, 2023 4:57 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Ezaz Ahmad

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ Award में भारतीयों का जलवा, ये दो खिलाड़ी हुए नामित
Shubman Gill, Mohammed Siraj

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को मंगलवार को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (ICC Player of the Month Award) के लिए नामित किया गया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिए हैं.

Also Read:

गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है. गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाए. इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाए. उन्होने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाए.

दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिये और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 4:57 PM IST