
VIDEO- DRS पर थर्ड अंपायर ने पहले दिया नॉट आउट और फिर आउट, मजेदार ढंग से आउट हुआ खिलाड़ी
बिग बैश लीग में LBW की अपील पर तीसरे अंपायर ने सिर्फ LBW ही चेक किया, जबकि नियमों के मुताबिक उसे आउट होने के सभी संभावित पहलुओं को टटोलना था.

क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल खेल को 100 फीसदी सही बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन कई मौकों पर टेक्नोलॉजी तो कई मौकों पर मानवीय गलतियां हैरान-परेशान कर देती हैं. इस कड़ी आज बिग बैश लीग (BBL) में भी एक निर्णय फंस गया.
Also Read:
हालांकि गनीमत यह रही कि अंपायर को तुरंत ही अपनी भूल का अहसास हो गया और उन्होंने फिर से रिप्ले देख खिलाड़ी को आउट करार दे दिया, जिससे मैच में गलती होने से बच गई. हालांकि यहां भी अंपायरों की छोटी सी भूल ने इसे मजेदार बना दिया.
दरअसल बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स की टीम ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी. मैच के 7वें ओवर में मैथ्यू कुहनेमान (Matthew Kuhnemann) को अपना पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद मिली.
उन्होंने पहली ही गेंद पर यहां सिक्सर्स के ओपनिंग बल्लेबाज जोश फिलिप (16) को आउट कर दिया. हालांकि उन्हें इसका अहसास नहीं था कि वह कॉट बीहाइंड आउट हुए हैं. उन्होंने और उनके विकेटकीपर कप्तान जिम्मी पीयरसन ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील मांगी थी.
कुहनेमान की पहली ही गेंद पर फिलिप ने स्वीप करने का प्रयास किया. ऐसा लगा जैसे बॉल उनके पैर पर लगकर विकेटकीपर की दस्तानों में गई है और LBW का चांस था. हालांकि अंपायर ने इसे नकार दिया था तो ब्रिसबेन हीट ने इस पर DRS की मांग कर दी.
जब इस बॉल का रिप्ले शुरू हुआ तो पहली ही नजर में साफ हो गया कि फिलिप यहां LBW नहीं बल्कि कैच आउट हैं. चूंकी यह अपील लेग बीफॉर विकेट (LBW) की थी, तो अंपायर ने इसे बॉल ग्लब्स पर लगने का सबूत जुटाकर ही मामले को खत्म करना चाहा और मैदानी अंपायर से कहा कि वह अपने निर्णय पर डटे रहें और इसे नॉट आउट करार दें.
जब मैदानी अंपायर ने ऐसा कर दिया तो अगले ही पल उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने बॉल को फिर से ट्रैक किया और इस बार बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. एक बॉल पर दो-दो डिसीजन देखकर सब मुस्कुरा रहे थे. हालांकि अंतत: अंपायर ने सही फैसला लिया और खेल फिर आगे बढ़ना शुरू हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें