Top Recommended Stories

महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल होंगे कुल 409 खिलाड़ी; यहां देखें पूरी लिस्ट

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पांच टीमों के लिए बोली में 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा जिससे डब्ल्यूपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गयी.

Published: February 7, 2023 7:28 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल होंगे कुल 409 खिलाड़ी; यहां देखें पूरी लिस्ट

26 मार्च तक मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में शामिल होने के लिए लगभग 1500 खिलाड़ियों ने लीग के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन फाइनल लिस्ट में केवल 409 को शॉर्टलिस्ट किया गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेले जाने की उम्मीद है.

Also Read:

नीलामी में शामिल 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय हैं, और 163 अन्य देशों के हैं, जिनमें 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की सूची में कुल 202 कैप्ड खिलाड़ी, 199 कुल अनकैप्ड खिलाड़ी और सहयोगी देशों के 8 खिलाड़ी हैं.

पांच टीमों के साथ, कुल 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए नामित हैं. अधिकतम आरक्षित मूल्य INR 50 लाख है, और 24 खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर में शामिल करने के लिए चुना गया है. जिन कुछ भारतीयों ने शीर्ष ब्रैकेट के लिए क्वालीफाई किया है, उनमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर -19 टी20 विश्व कप विजेता टीम की कप्तान शैफाली वर्मा शामिल हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च तक मुंबई में खेली जाएगी.’’

धूमल ने ये भी पुष्टि की कि इस लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद 13 फरवरी को मुंबई में होगी.

मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल जैसी आईपीएल टीमों के अलावा कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ) और अडानी स्पोर्टलाइन ने डब्ल्यूपीएल के लिए फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हैं.

नीलामी में हर फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी.

लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए नॉकआउट मैच होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 7:28 PM IST