Top Recommended Stories

JNU कैम्‍पस में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: Delhi पुलिस ने 1000 CCTV कैमरों के फुटेज खंगालकर खोज निकाला आरोपी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में बीते 17 जनवरी की रात पीएचडी की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और मोबाइल लूटने के आरोपी को दिल्‍ली पुलिस ने करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अरेस्‍ट कर लिया

Published: January 24, 2022 5:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

JNU, molestation, PhD, West Bengal, Delhi Police, Delhi, JNU campus, Pargana West,
जेएनयू परिसर में पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को दिल्‍ली पुलिस ने करीब 1000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद अरेस्‍ट कर लिया.

Delhi, JNU: देश की राजधानी दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में बीते 17 जनवरी की रात पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने और मोबाइल लूटने के आरोपी को दिल्‍ली पुलिस ने करीब 1000 सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार कल रविवार यानि 23 जनवरी को अरेस्‍ट कर लिया. गिरफ्तार 27 वर्षीय आरोपी अक्षय दोलाई को दिल्‍ली पुलिस की टीम ने अरेस्‍ट किया है. दिल्ली के साउथ -वेस्ट के डिस्ट्रिक्ट की पुलिस विशेष टीम ने आरोपी गिरफ्तार किया है. जी न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि इस केस सुलझाना बड़ी चुनौती थी, आरोपी के संबंध में कोई खास सुराग नहीं था, जिसके लिए पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल मारे. इसके आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. अरेस्‍ट,

Also Read:

पत्नी से झगड़ा, शराब पी और नशे में जेएनयू की पीएचडी की छात्रा छेड़छाड़ कर दी

दिल्‍ली पुलिस ने बताया जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पीएचडी की एक छात्रा के साथ विश्वविद्यालय परिसर में छेड़छाड़ करने के आरोप में रविवार को 27 वर्षीय अक्षय दोलाई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी नशे में था. पश्चिम बंगाल का मूल निवासी दोलाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दक्षिण दिल्ली के मुनिरका में रहता है और बीकाजी कामा प्लेस में मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान पर काम करता है. पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी की सुबह आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई. पुलिस ने बताया कि परेशान दोलाई ने शाम को शराब पी और अपने स्कूटर पर जेएनयू की ओर चल पड़ा.

पीएचडी छात्र को जॉगिंग करते देखा, सुनसान जगह पर पहुंची तो छेड़छाड़ कर दी

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय पहुंचने पर, उसने तीन लड़कियों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते देखा और “बुरे इरादों” के साथ उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि हालांकि, तीनों अपने हॉस्टल के अंदर चली गईं. कुछ देर बाद उसने परिसर के अंदर पीएचडी छात्र को जॉगिंग करते देखा. जब छात्रा सुनसान जगह पर पहुंची तो अक्षय दोलाई रुका और उससे छेड़छाड़ की.

छात्रा ने विरोध किया  तो हाथापाई हुई थी, फोन छीन लिया और फरार हो गया था

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने विरोध किया जिसके बाद हाथापाई हुई जिसमें दोलाई के एक पैर में चोट लग गई. इसके बाद छात्रा ने अपना फोन निकाला और पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. हालांकि, दोलाई ने फोन छीन लिया और फरार हो गया था.

दिल्‍ली पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी रात करीब 12.45 बजे वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में जेएनयू के अंदर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्म, एसएचओ वसंत कुंज नॉर्थ और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. शर्मा ने कहा, ”हमने प्रवेश द्वार पर रजिस्टरों की जांच की, लेकिन आरोपी या उसके वाहन से संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं मिली. यह मुश्किल था और महिला भी सदमे में थी. हमने इलाके में एक हजार से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए.”

तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने किराये के घर में प्रवेश कर रहा था

पुलिस ने कहा कि जांच दल ने इलाके में सीसीटीवी की मदद से दोलाई द्वारा लिए गए मार्ग की मैपिंग की और पाया कि वह मुनिरका लौट गया है. पुलिस ने कहा कि जेएनयू परिसर और उसके आसपास लगे के 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण करने के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि दोलाई को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने किराये के घर में प्रवेश कर रहा था.

पुलिस पिकेट देखा और रिंग रोड की ओर मुड़ गया था

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने कहा, परिसर से निकलने के बाद, वह नेल्सन मंडेला मार्ग गया, लेकिन पुलिस पिकेट देखा और रिंग रोड की ओर मुड़ गया. हमारे पास उसकी गतिविधियों के फुटेज हैं. हमने उसकी पहचान की और फिर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि एक महिला के शील भंग का मामला वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा के फोन के साथ दोलाई का स्कूटर भी जब्त कर लिया हैृ. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 5:22 PM IST