
दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के हिंसक प्रदर्शन पर अब तक 15 FIR दर्ज, 83 पुलिसकर्मी हुए थे घायल, अब और सुरक्षा बढ़ाई
Delhi LATEST UPDATE: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में अभी और एफआईआर दर्ज होने के आसार हैं

Delhi, farmers protest, Delhi police, security, FIR, RED FORT: देश की राजधानी में कल मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में अभी तक 1 प्राथमिकी दर्ज की. अभी और एफआईआर दर्ज होने के आसार हैं. कल ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि हिंसा करने वालों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और एक्शन लिया जाएगा.
Also Read:
- रूस-यूक्रेन संघर्ष से कुछ प्रमुख तथ्य सामने आए हैं, देश की सुरक्षा न तो आउटसोर्स की जा सकती है, ना दूसरों पर निर्भर रहा जा सकता: आर्मी चीफ
- रामचरितमानस की 'फोटोकॉपी' जलाने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज, 5 अरेस्ट
- तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरते ही आंध्र के CM जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
हालात के मद्देनजर दिल्ली में त्वरित कार्रवाई बल के कर्मियों को भी तैनात किया गया है और उत्पन्न वर्तमान स्थिति के मद्देनजर निगरानी कड़ी कर दी गई है. दिल्ली की सिंघू सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई. सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. बता दें सिंघु बॉर्डर पर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
Delhi: Security heightened at Singhu border where farmers are protesting against #FarmLaws. pic.twitter.com/fd0VPGIjpO
— ANI (@ANI) January 27, 2021
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 15 FIR दर्ज़ की गई हैं. अब तक 5 FIR ईस्टर्न रेंज में दर्ज़ की गईं हैं.
15 FIRs have been registered in connection with the violence during farmers’ tractor rally yesterday. So far, 5 FIRs have been lodged in Eastern Range: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) January 27, 2021
देश की राष्ट्रीय राजधानी के लाल किले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कल किले के पोल पर चढ़कर अपना झंडा फहराया था.
वहीं, आज बुधवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार बंद हैं. इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है. अन्य सभी स्टेशन खुले हैं. सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही हैं. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है.
Delhi: Security tightened at Red Fort in the national capital.
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags yesterday. pic.twitter.com/ovGx9mugzS — ANI (@ANI) January 27, 2021
दिल्ली पुलिस ने कहा, मुकरबा चौक, गाजीपुर, ए-पॉइंट आईटीओ, सीमापुरी, नांगलोई टी-पॉइंट, टिकरी बॉर्डर और लाल किले से अधिकांश घटनाएं सामने आईं. उपद्रवी भीड़ द्वारा की गई बर्बरता के इस कृत्य में 86 पुलिसकर्मियों के घायल होने और कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.
Delhi: Heavy security deployment near Red Fort in the national capital.
’83 Police personnel were injured after being attacked by agitating farmers yesterday,’ as per Delhi Police. pic.twitter.com/AvK7DVtsEY — ANI (@ANI) January 26, 2021
बता दें कि दिन में, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसानों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर धार्मिक झंडे फहरा दिए.
#WATCH | Delhi: Protestors attacked Police at Red Fort, earlier today. #FarmersProtest pic.twitter.com/LRut8z5KSC
— ANI (@ANI) January 26, 2021
किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में दिल्ली पुलिस ने सात प्राथमिकी दर्ज की
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, ” पूर्वी जिले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. द्वारका में तीन तथा शाहदरा जिले में एक मामला दर्ज किया गया है.” उन्होंने बताया कि और प्राथमिकी दर्ज होने के आसार हैं.
#WATCH | Two vehicles of Delhi Police including a riot control vehicle were vandalised by protesters at Nangloi-Najafgarh Road earlier today. (Video source – Delhi Police) pic.twitter.com/FWW6Detxpw
— ANI (@ANI) January 26, 2021
हिंसा में पुलिस के 86 जवान घायल
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इस हिंसा में पुलिस के 86 जवान घायल हो गए हैं. हिंसा स्थल पर एक प्रदर्शनकारी का ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
#WATCH | Farmers break police barricades at Peeragarhi Chowk and move towards Punjab Bagh in Delhi. pic.twitter.com/H2VqOKTaqh
— ANI (@ANI) January 26, 2021
ट्रैक्टर परेड के संबंध में दिल्ली पुलिस की कई दौर की बैठक हुई थी
बयान में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के संबंध में मोर्चा के साथ दिल्ली पुलिस की कई दौर की बैठक हुई थी.
#WATCH: Security personnel resort to lathicharge to push back the protesting farmers, in Nangloi area of Delhi. Tear gas shells also used.#FarmLaws pic.twitter.com/3gNjRvMq61
— ANI (@ANI) January 26, 2021
निहंगों की अगुवाई में किसानों ने पुलिस पर हमला किया
बयान के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 8:30 बजे छह हजार से सात हजार ट्रैक्टर सिंघू सीमा पर एकत्र हुए. पहले से निर्धारित रास्तों पर जाने के बदले उन्होंने मध्य दिल्ली की ओर जाने पर जोर दिया. बार बार आग्रह के बावजूद निहंगों की अगुवाई में किसानों ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया. गाजीपुर एवं टीकरी सीमा से भी इसी तरह की घटना की खबरें हैं.
पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया
इसमें कहा गया है कि आइटीओ पर गाजीपुर एवं सिंघू सीमा से आए किसानों के एक बड़े समूह ने लुटियन जोन की तरफ जाने का प्रयास किया, जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो किसानों का एक वर्ग हिंसक हो गया. उन्होंने अवरोधक तोड़ दिए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस भीड़ को हटाने में कामयाब रही.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें