
दिल्ली: AIIMS-Delhi में नर्सिंग स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली में नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि सुबह 8 बजे, 26 अप्रैल 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है

Delhi, AIIMS: देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल संस्थान यानि AIIMS-Delhi में आज मंगलवार को भारी हंगामा नजर आया. नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ ने AIIMS के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. संघ ने काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है.
Also Read:
- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, कहा- स्थिति से निपटने के लिए तैयार है सरकार
- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मच्छर मारने वाली कॉइल से घर में लगी आग
- दिल्ली के जहांगीरपुरी में बिना इजाजत निकाली जा रही रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा, भारी संख्या में पुलिस तैनात
Delhi | AIIMS Nurses Union protests in response to the suspension of AIIMS nursing officer Harish Kajla, also the president of the nurses union of the hospital.
The union has demanded the immediate revocation of Kajla’s suspension. pic.twitter.com/5Tvpi6ECoL — ANI (@ANI) April 26, 2022
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को ओटी मरीज की सेवा बाधित होने के मामले पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन ने बीते सोमवार रात नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. नर्स संघ ने काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है. बता दें कि काजला अस्पताल के नर्स यूनियन के अध्यक्ष भी हैं.
नर्स संघ ने काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को लिखे पत्र में नर्स यूनियन ने कहा, एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को बिना उचित कारण बताए निलंबित करने के आपके एकतरफा फैसले के जवाब में, यूनियन ने एक आपातकालीन कार्यकारी बैठक बुलाई है और तत्काल मांग करते हुए कहा कि सुबह 8 बजे, 26 अप्रैल 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हमारी मांग है कि हरीश कुमार काजला के निलंबन को रद्द कर दिया जाए. साथ ही यूनियन के अधिकारियों और मुख्य ओटी के यूनियन सदस्यों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न की जाए.
वहीं, एम्स आरडीए ने कहा कि काजला का निलंबन उनके दुर्व्यवहार और एक रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने को लेकर की गई कार्रवाई है. जो कोई भी इस मामले को राजनीतिक लाभ के लिए मोड़ रहा है, ध्यान रखें कि आरडीए, एम्स हमेशा अपने स्टाफ के स्वाभिमान के लिए लड़ता आया है. (इनपुट: आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें