
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के घायल जवानों का अस्पताल में जाना हाल, बोले- हमें उनके साहस पर गर्व
Amit Shah, Delhi Police, Latest News Update: केंद्रीय गृह मंत्री किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

Amit Shah, tractor rally violence, delhi police, Police personnel, tractor rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को दो अस्पतालों का दौरा कर गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया है. उन्होंने अस्पताल में इलाज कर रहे दिल्ली पुलिस के घायल जवानों और अफसरों से इस दौरान बातचीत भी की.
Also Read:
- दिल्ली: टाइल्स-सीमेंट गिरने लगा, 3 घंटे में भरभरा कर ढह गई 4 मंजिला इमारत; भूकंप से कमजोर हो गई थीं दीवारें
- दिल्ली में सरकारी स्कूल के गेट पर लटका 'I Love Manish Sisodia' का बैनर, पुलिस ने दर्ज की FIR
- Meghalaya Election Result: मेघालय में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कॉनराड संगमा ने अमित शाह को किया फोन, सरकार बनाने के लिए मांगा समर्थन
केंद्रीय गृह मंत्री अस्पताल जाते हुए कहा था, दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मीटिंग, हम उनके साहस और बहादुरी पर गर्व है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर और तीरथ राम अस्पताल का दौरा कर दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मिले और उनसे बातचीत की.
#WATCH Delhi: Union Home Minister Amit Shah meets and speaks to an injured Police personnel, who is admitted at Tirath Ram Shah Hospital.
These Police personnel were injured in the violence during the farmers’ tractor rally on January 26th. pic.twitter.com/f0WsgOvSPP — ANI (@ANI) January 28, 2021
बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए. किसान नवंबर से ही केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी में 26 जनवरी को आंदोलन कर रहे ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई व्यापक हिंसक घटनाओं के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज गुरुवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है. वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah meets the injured Police personnel at Sushruta Trauma Centre, Civil Lines.
These Police personnel were injured in the violence during farmers’ tractor rally on January 26th. pic.twitter.com/36ivOGG0I1 — ANI (@ANI) January 28, 2021
दिल्ली पुलिस ने कहा, किसान नेताओं, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में उनके पासपोर्ट जब्त किए जाने हैं. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस पर हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकियों में नामजद किसान नेताओं के खिलाफ ‘लुक आउट’ परिपत्र जारी करेगी.
दिल्ली पुलिस ने आज ही ट्रैक्टर रैली के दौरान गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किए. दिल्ली पुलिस ने उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें