Top Recommended Stories

अमित शाह ने दिल्‍ली पुलिस के घायल जवानों का अस्‍पताल में जाना हाल, बोले- हमें उनके साहस पर गर्व

Amit Shah, Delhi Police, Latest News Update: केंद्रीय गृह मंत्री किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मिले और उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली

Published: January 28, 2021 12:55 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

अमित शाह ने दिल्‍ली पुलिस के घायल जवानों का अस्‍पताल में जाना हाल, बोले- हमें उनके साहस पर गर्व
केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने द‍िल्‍ली पुल‍िस के घायल जवानों का हालचाल जाना.

Amit Shah, tractor rally violence, delhi police, Police personnel, tractor rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को दो अस्पतालों का दौरा कर गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया है. उन्‍होंने अस्‍पताल में इलाज कर रहे दिल्‍ली पुलिस के घायल जवानों और अफसरों से इस दौरान बातचीत भी की.

Also Read:

केंद्रीय गृह मंत्री अस्‍पताल जाते हुए कहा था, दिल्‍ली पुलिस के घायल जवानों से मीटिंग, हम उनके साहस और बहादुरी पर गर्व है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर और तीरथ राम अस्पताल का दौरा कर दिल्‍ली पुलिस के घायल जवानों से मिले और उनसे बातचीत की.

बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए. किसान नवंबर से ही केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी में 26 जनवरी को आंदोलन कर रहे ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई व्‍यापक हिंसक घटनाओं के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने आज गुरुवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है. वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है.


दिल्ली पुलिस ने कहा, किसान नेताओं, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में उनके पासपोर्ट जब्त किए जाने हैं. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस पर हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकियों में नामजद किसान नेताओं के खिलाफ ‘लुक आउट’ परिपत्र जारी करेगी.

दिल्ली पुलिस ने आज ही ट्रैक्टर रैली के दौरान गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किए. दिल्‍ली पुलिस ने उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 12:55 PM IST