
देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगा 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव, केजरीवाल बोले- 'भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ फेंकने का वक्त'
Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को डिजिटल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को डिजिटल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव सत्ता पाने का साधन नहीं है. हमारे लिए ये एक पार्टी को बदलकर दूसरी पार्टी का शासन लाने का जरिया भी नहीं है. पार्टियां बदलने से कुछ नहीं होगा. 70 साल हो गया, लेकिन कुछ नहीं बदला. हमें पूरा का पूरा सिस्टम बदलना होगा. आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए चुनाव देश और समाज में परिवर्तन का एक जरिया है. हमारे लिए चुनाव एक बदलाव लाने का मौका है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता यह संकल्प ले कि जब तक इस भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
Also Read:
- नायर ने केजरीवाल के साथ वीडियो कॉल की व्यवस्था की, सरकारी बंगले पर कब्जा किया व हितधारकों को धमकाया: ईडी
- ईडी का दावा- 'AAP' ने गोवा चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली में किए गए आबकारी 'घोटाले' के रुपए का इस्तेमाल किया
- दिल्ली में खोले जाएंगे 'स्पेशलाइज्ड स्कूल', अरविंद केजरीवाल बोले- बच्चों को आती है मुझसे ज्यादा अंग्रेजी
आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव देश और समाज में परिवर्तन करने का ज़रिया है, चुनाव बदलाव लाने का एक मौका है।
– AAP National Convenor & Delhi CM Shri @ArvindKejriwal pic.twitter.com/GviOnkLniN — AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2022
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाएगा और ‘आप’ के Volunteers इसमें माहिर हैं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अगला 1 महीना राष्ट्र के लिए समर्पित करें. ‘आप’ का हर कार्यकत्ता एक देशभक्त है. बदलाव का संदेश घर-घर पहुंचाएं. केजरीवाल ने कहा कि आज तक पार्टियों ने बताया कि ‘सरकार चलाने में बेईमानी करनी पड़ती है.’ लेकिन आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया कि सरकार ईमानदारी से चल सकती हैं! AAP ने देश के लोगों को उम्मीद दी है कि सरकारी स्कूल, अस्पताल अच्छे हो तो सकते है. देश बदल सकता है.
ये चुनाव देश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का चुनाव होगा। Aam Aadmi Party के सभी कार्यकर्ताओं को AAP National Convenor श्री @ArvindKejriwal जी का संबोधन | LIVE https://t.co/vlGfNVNP8L
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2022
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता जनता के बीच बताएं कि दिल्ली में कैसे हमारी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में क्या सुधार किया है. केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं. एक वक्त था, जब देश अंग्रेजी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था, जबकि एक आज भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें