Top Recommended Stories

Beating the Retreat: शास्त्रीय संगीत की धुनों से सराबोर रहेगा बीटिंग रिट्रीट समारोह, भव्य ड्रोन शो भी होगा

दिल्ली में रविवार को होगा बीटिंग द रिट्रीट समारोह, देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा, 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे

Published: January 28, 2023 9:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Delhi, Beating the Retreat, Beating the Retreat ceremony, Drone show,
दिल्ली: बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी से पहले विजय चौक पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लाइट शो आयोजित किया गया.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आयोजित होने वाला बीटिंग द रिट्रीट समारोह भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित धुनों से सराबोर रहेगा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. दिल्ली में बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी से पहले विजय चौक पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लाइट शो आयोजित किया गया.

Also Read:

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के अग्रभाग पर पहली बार रंग-बिरंगी रोशनी के जरिये विभिन्न आकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा. गौरतलब है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है. मंत्रालय ने कहा, भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनें इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आकर्षण होंगी.

.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की शोभा बढ़ाएंगी. बयान में कहा गया, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम धुनें बजाई जाएंगी. इसमें कहा गया कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि शानदार ड्रोन शो के दौरान शाम के समय रायसिना हिल को रोशन करेगा और राष्ट्रीय हस्तियों के कई रूप पेश किए जाएंगे. (भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 9:01 PM IST