
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
उत्तरी दिल्ली स्थित भलस्वा लैंडफिल (Bhalswa Landfill Fire) पर मंगलवार रात को लगी आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन बुधवार सुबह तक इसका धुआं (Dense Smoke of Bhalswa Landfill) पूरे इलाके पर फैला हुआ दिखाई दिया. बुधवार सुबह तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद रही लेकिन धुएं के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले से ही प्रदूषित माना जाने वाले इस इलाके के लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को भलस्वा लैंडफिल (Bhalswa Landfill) में आग लगने की जानकारी कल शाम करीब 5:47 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया था.
#WATCH | Bhalaswa dump yard in Delhi sending a dense plume of smoke into the sky and exacerbating the already polluted air in nearby areas. pic.twitter.com/ybiibbHdw1
— ANI (@ANI) April 27, 2022
आग के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए बताया कि आग के बाद अब फैले घुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को भलस्वा लैंडफिल (Bhalswa Landfill) स्थल पर लगी भीषण आग की घटना के संबंध में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. कल रात लगी आग के कई वीडियो सामने आए, जहां कचरे की ‘पहाड़ी’ से भीषण आग की लपटें नजर आ रही थीं. जलते कूड़े के पहाड़ से उठ रहे घने धुएं के बादलों ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था.
गौरतलब है कि इस साल पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं और 28 मार्च को लगी आग को बुझाने में 50 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी थी.
अधिकारियों के अनुसार राजधानी में मंगलवार को आग लगने की तीन और घटनाएं हुईं. संसद मार्ग स्थित परिवहन भवन में आग लग गई। आग एक कमरे में एयर कंडीशनर से शुरु हुई. एक अन्य घटना में अमर कॉलोनी के लाजपत नगर के मुख्य बाजार में एक दुकान में आग लग गई और अन्य दुकानों में फैल गई. वहीं विकास मार्ग पर दोपहर को डीटीसी की एक बस में भी आग लग गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें