
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी से किसानों ने कहा-उठिये, यहां से जाईए, हमारे बीच आपका क्या काम
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी से किसानों ने कहा-उठिए और आप यहां से चले जाईए, आपका हम किसानों के बीच क्या काम है. ये राजनीतिक आंदोलन नहीं है,

Bharat Bandh Today: कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान यूनियनों ने सुबह 6 बजे से भारत बंद का आह्वान किया है जो शाम चार बजे तक चलेगा. इस बीच किसानों के भारत बंद का समर्थन करने दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसानों के मंच के सामने बैठ गए. ये देखते ही उनको किसानों ने साफ कह दिया कि ये राजनीतिक आंदोलन नहीं है, आप यहां से चले जाएं. आपका किसानों के बीच क्या काम है. बता दें कि कांग्रेस ने कहा था कि वह भारत बंद में किसानों का समर्थन करेगी.
Also Read:
किसानों के इस बर्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया में अनिल चौधरी ने कहा कि वह उनकी स्थिति समझ सकते हैं. यह किसानों का मसला है, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. अगर किसान हमें यहां से जाने को कहेंगे तो हम वापस चले जाएंगे. हम यहां किसानों के लिए आए हैं, कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.
I can understand their situation. This is a farmers’ issue, Congress will protest on streets. If farmers ask us to leave from here, we will go back. We have come here for farmers, there is no political agenda: Delhi Congress chief Anil Chaudhary pic.twitter.com/cTqVNDS3kD
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
किसानों ने बताया कि हमने उनसे कहा कि हम उन्हें बंद के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं लेकिन हमारा एक गैर-राजनीतिक विरोध और मंच है. हमने पहले घोषणा की थी कि हम अपने मंच पर राजनीतिक दलों को अनुमति नहीं देंगे. इसलिए हमने उनसे अनुरोध किया कि वे हमारी साइट से थोड़ी दूर पर विरोध करें. हम विरोध नहीं कर रहे.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने इसे गैर राजनीतिक प्रदर्शन बताते हुए उन्हें धरना स्थल से उठने को कहा। pic.twitter.com/x9A6Jl4Jmx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर करीब 300 दिनों से दिल्ली की सीमा पर धरना चल रहा है. धरने के दौरान सैकड़ों किसानों की मौत हो गई है, लेकिन मोदी सरकार ने इस मामले पर किसानों के साथ चर्चा करने की भी जहमत नहीं उठाई और न ही उनकी दुर्दशा पर दया की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें