Top Recommended Stories

'विवेक अग्निहोत्री से इसे Youtube पर डालने को कहिये...', 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री किये जाने की मांग करने वाले BJP विधायकों पर सीएम केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने करारा हमला बोला.

Published: March 24, 2022 11:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Arvind kejriwal
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री किये जाने की मांग करने वाले BJP विधायकों पर सीएम केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने करारा हमला बोला. केजरीवाल ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि फिल्म को यूट्यूब पर ‘अपलोड’ कर इसे सबके लिए नि:शुल्क कर देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण के दौरान भाजपा नेताओं ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने की मांग की.

Also Read:

केजरीवाल ने कहा, ‘वे कह रहे हैं कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को टैक्स फ्री करिये. इसे यूट्यूब पर डाल दो, यह मुफ्त हो जाएगी.’ उन्‍होंने कहा, ‘आप हमसे इसे टैक्‍स फ्री करने को क्‍यों कह रहे हैं. अगर आप इच्‍छुक हैं तो विवेक अग्निहोत्री से इसे Youtube पर डालने के लिए कहिये, फिल्म अपने आप फ्री हो जाएगी. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री इस फिल्‍म के निर्देशक हैं.

विधानसभा में संबोधन के दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल ने इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी से राजनीतिक शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. मालूम हो कि BJP शासित राज्यों ने या तो कर रियायतों की पेशकश की है, या सरकारी कर्मचारियों को इसे देखने के लिए विशेष अवकाश दिया है. हालांकि, विपक्ष ने फिल्म को एकतरफा और बेहद हिंसक करार दिया है.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आठ साल तक देश पर शासन करने के बावजूद उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का सहारा लेना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा था कि फिल्म ने उस ‘पूरे परिवेश’ को झकझोर कर रख दिया है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिमायती होने का दावा तो करता है, लेकिन यह नहीं चाहता है कि सच्चाई बताई जाए.

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा का पूरा तंत्र देश भर में फिल्म के पोस्टर चिपकाने में व्यस्त है. उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और आप (भाजपा) फिल्म के पोस्टर चिपकाते रहे हैं.’ केजरीवाल ने यह भी कहा, ‘हिटलर तक ने अपने साथियों को नौकरियां दी थी. उन्होंने (मोदी ने) आपको क्या दिया? केजरीवाल ने आपके लिए काम किया है. अगर आपके परिवार में कोई बीमार है तो केजरीवाल आपको दवाई देते हैं, मोदी नहीं. आंखें खोलो, भाजपा छोड़ो और आप में शामिल हो जाओ.’

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की मांग पर केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की प्रतिक्रिया ने कश्मीरी पंडितों के दर्द के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को प्रदर्शित किया है. उन्होंने कहा, ‘आप’ ने पहले कश्मीरी अलगाववादियों के जनमत संग्रह की मांग का समर्थन किया था. ऐसे में अब, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की उनसे (केजरीवाल से) सराहना की उम्मीद नहीं की जा सकती है.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.