
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए शुरू की जाएगी योग की स्पेशल क्लासेज : अरविंद केजरीवाल
Delhi Lockdown: दिल्ली में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) प्रेस कांफ्रेंस कर ताजा हालातों की जानकारी दी.

Delhi Lockdown: दिल्ली में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) प्रेस कांफ्रेंस कर ताजा हालातों की जानकारी दी. डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. CM केजरीवाल ने बताया कि जो लोग होमसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं. वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे. इंस्ट्रक्टर की एक बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
Also Read:
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिन में 8 Classes होंगी, किसी भी क्लास के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस क्लास में 40000 Patients एक साथ योग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि योग से शांति मिलेगी और इम्युनिटी भी बढ़ेगी. बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 हो गई है. इससे पहले 15 मई को 66,295 सक्रिय कोविड मामले थे. 94.20 प्रतिशत कोविड की रिकवरी रेट के साथ, दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.19 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपनी गाइडलाइन करते हुए मंगलवार को ऐलान किया कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले दफ्तरों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिस (All private offices) बंद रहेंगे, कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम (work from home) नियम का पालन कराने के लिए कहा गया है. इसके अलावा दिल्ली स्थित सभी बार और रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे, हालांकि यहां टेकअवे की सुविधा मिलेगा, बैठकर खाने-पीने पर पाबंदी जारी रहेगी.
Live Updates
-
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिन में 8 Classes होंगी, किसी भी क्लास के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस क्लास में 40000 Patients एक साथ योग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि योग से शांति मिलेगी और इम्युनिटी भी बढ़ेगी.
-
CM केजरीवाल ने बताया कि जो लोग होमसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं. वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे. इंस्ट्रक्टर की एक बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें