
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना की चपेट में आए 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, कई बड़े अधिकारियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Corona in Delhi : दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का मामला (Delhi Police Covid-19 Positive) सामने आया है.

Corona in Delhi : दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का मामला (Delhi Police Covid-19 Positive) सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले मुंबई में भी कई पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो गए थे. कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें दिल्ली पुलिस के PRO और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.
Also Read:
दिल्ली में रविवार को लगाता दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. रविवार को 22 हजार 751 नए केस दर्ज किए गए वहीं 17 मरीजों की मौत हुई. यह इस साल एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले हैं. पिछले साल मई महीने के बाद एक दिन में इतने मामले आए हैं. रविवार का पॉजिटिविटी रेट पिछले साल 9 मई के बाद सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक समीक्षा बैठक बुलाई है. यहां हालात का जायजा लेने के बाग पाबंदियों पर चर्चा होंगी. हालांकि रविवार को अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की मंशा नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें