Top Recommended Stories

Corona: दिल्ली में पांच जून के बाद सबसे ज्यादा 45 लोगों की मौत, 24 घंटे में 11,486 नए केस

Corona: दिल्ली में पांच जून के बाद कोविड-19 से सर्वाधिक 45 लोगों की मौत हुई.

Updated: January 22, 2022 10:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Corona: दिल्ली में पांच जून के बाद सबसे ज्यादा 45 लोगों की मौत, 24 घंटे में 11,486 नए केस

Corona Virus: दिल्ली में पांच जून के बाद कोविड-19 से सर्वाधिक 45 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना के 11,486 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. विभाग के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिन में की गई जांच की संख्या 70,226 थी.

Also Read:

राष्ट्रीय राजधानी में अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 17,82,514 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 25,586 पर पहुंच गई. पांच जून को शहर में 60 लोगों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार शनिवार को संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में 13 जनवरी को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 28,867 मामले दर्ज किये गये थे.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 35 हजार 393 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 482 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, एक दिन में 2.41 लाख लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 47 हजार थी जबकि 703 लोगों की मौत हुई थी. आज नए कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमितों की मौत की संख्या दोनों घट गई हैं. जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है उनसे अनुरोध है कि वो कोरोना का टीका अवश्य ले लें, यह आपकी जिंदगी को बचा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 10:23 PM IST

Updated Date: January 22, 2022 10:25 PM IST