Top Recommended Stories

Corona Virus: दिल्ली में RTPCR टेस्ट के लिए कीमतें तय, निजी लैब वसूल सकते हैं अधिकतम इतने रुपए

Coronavirus: दिल्ली में RTPCR टेस्ट के लिए कीमतें तय कर दी गई हैं. ये कीमतें प्राइवेट लैब (Private Lab RTPCR Test) के लिए तय की गई हैं.

Published: January 20, 2022 8:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

RTPCR Test
2 percent international travellers to go through RT PCR tests (File Photo)

Coronavirus: दिल्ली में RTPCR टेस्ट के लिए कीमतें तय कर दी गई हैं. ये कीमतें प्राइवेट लैब (Private Lab RTPCR Test) के लिए तय की गई हैं. प्राइवेट लैब लोगों से अधिकतम कितनी राशि ले सकते हैं, ये दिल्ली सरकार ने निर्धारित कर दिया है. दिल्ली सरकार के नए आदेश के अनुसार, निजी लैब 300 से 500 रुपए तक ले सकते हैं. निजी लैब के लोग अगर घर से सैंपल लेने जाते हैं तब भी इतने रुपए ही लेने होंगे. इससे ज्यादा रुपए नहीं सकते हैं.

इसके साथ ही दिल्ली ने एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) के लिए भी कीमतें निर्धारित कर दी हैं. दिल्ली में एंटीजन टेस्ट के लिए 100 रुपए निर्धारित किये गए हैं. निजी लैब इससे ज्यादा रुपए एंटीजन टेस्ट के लिए नहीं ले सकते हैं. ऐसी शिकायतें कई बार सुनने को मिलते आई हैं कि निजी लैब कोरोना टेस्ट के ल्क्यिए मनमाने रुपए वसूलते हैं. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

You may like to read

बता दें कि दिल्ली में आज कोविड-19 (Corona virus) के 12,306 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 43 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है. 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>