
Corona virus in Delhi: दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 43 लोगों की मौत, 12306 नए केस मिले
दिल्ली में कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 43 और लोगों की मौत हो गई.

Corona virus in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 43 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read:
बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी.
दिल्ली में पिछले बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे. महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे. वहीं, शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी. महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी. रविवार को संक्रमण दर 27.9 प्रतिशत, सोमवार को 28 प्रतिशत और मंगलवार को 22.5 प्रतिशत दर्ज की गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें