
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20 हज़ार से अधिक नए मामले, संक्रमण दर में 20 फीसदी बढ़ोतरी
Corona virus in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शनिवार को 20,181 नए मामले सामने आए, जबकि सात रोगियों की मौत हो गई.

Corona virus in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शनिवार को 20,181 नए मामले सामने आए, जबकि सात रोगियों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
Also Read:
राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 के 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी. मई, 2021 के बाद ये पहला मौका है जब दिल्ली में 20 हज़ार से अधिक मामले सामने आया हैं.
आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं. लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है. इनमें से 25,909 गृह पृथकवास में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें