Top Recommended Stories

Corona Virus: दिल्ली में कक्षा एक के छात्र में कोविड के लक्षण, स्कूल ने कहा- आनलाइन क्लासेस होंगी

दिल्ली में एक स्कूल के बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.

Published: February 27, 2022 8:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

School children receive COVID-19 vaccine dose, at a government school, in Hyderabad, Thursday, Jan. 6, 2022. (PTI Photo)
India had began inoculating children aged 12-14 against COVID-19 from March 16, 2022.

Corona Virus: उत्तरी दिल्ली के एक निजी स्कूल ने पहली कक्षा के एक छात्र में हल्के कोविड जैसे लक्षण विकसित होने के बाद शिक्षा का तरीका ऑनलाइन करने का फैसला किया. इसके बाद सभी छात्रों और अभिभावकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह भी दी गई. यह जानकारी स्कूल प्रशासन ने रविवार को दी. छात्र बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित स्कूल गया था लेकिन उसके अभिभावकों ने प्रशासन को सूचित किया कि उसमें सिरदर्द और दर्द जैसे कोविड के लक्षण विकसित हुए हैं.

Also Read:

एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने सोमवार को नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलाने का फैसला किया. स्कूल प्राचार्य ने कहा, ‘‘प्रभावित छात्र बृहस्पतिवार को स्कूल आया था और अगले दिन अनुपस्थित रहा. उसके अभिभावकों द्वारा हमें शनिवार को स्थिति के बारे में बताए जाने के बाद, हमने बाकी अभिभावकों को सूचित किया और उन्हें एहतियाती कदम उठाने और ऐसे मामलों में स्कूल प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन फिर भी हमने एक दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा कि हालांकि वे स्कूल परिसर को सेनेटाइज करते हैं और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में अधिक सतर्क रहना चाहते हैं. प्राचार्य ने कहा कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बुधवार से फिर से शुरू होंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 8:53 PM IST