Top Recommended Stories

दिल्ली वालों को बड़ी राहत, कल से मेट्रो में कर सकेंगे खड़े होकर यात्रा, निजी कार में मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं

Covid Relaxation in Delhi: दिल्ली में अब निजी चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा.

Updated: February 27, 2022 10:15 AM IST

By Nitesh Srivastava

Delhi Metro News
Delhi Metro Update: Services On Yellow Line To Remain Partially Closed On February 19 | Check Details (File Photo)

Covid Relaxation in Delhi: कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से ट्रेन में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी कार से चलने वालों को राहत दी गई है. दिल्ली में अब निजी चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि यह नया नियम सोमवार से लागू होगा.

Also Read:

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी जाये और दिल्ली के स्कूलों में एक अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर दी जाएं.बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए.

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीडीएमए के ताजा दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं संशोधित नियमों के अनुसार होंगी. यात्री अब मेट्रो में बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा कर सकेंगे और पूरे दिन मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट खुले रहेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 9:14 AM IST

Updated Date: February 27, 2022 10:15 AM IST