Top Recommended Stories

Manish Sisodia का बढ़ा कद, सौंपा गया PWD विभाग का भी जिम्मा; पहले सत्येंद्र जैन निभाते थे इसकी जिम्मेदारी

दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (PWD) का जिम्मा सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से लेकर बुधवा

Published: February 23, 2022 10:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

manish sisodia
Delhi Dy CM Manish Sisodia (Photo: ANI)

दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (PWD) का जिम्मा सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से लेकर बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सौंप दिया गया. दिल्ली सरकार की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. सत्येंद्र जैन के पास PWD का जिम्मा 2015 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही था. उन्होंने करीब सात वर्ष तक इस विभाग का प्रभार संभाला है.

Also Read:

अधिसूचना में कहा गया है कि LG ने मुख्यमंत्री से सलाह के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (कामकाज आवंटन) नियम 1993 के नियम तीन के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग का प्रभार आवंटित किया है. उनके पास पहले से मौजूद विभागों का प्रभार बरकरार रहेगा.

दिल्ली सरकार ने जैन से PWD लेने का कोई कारण नहीं बताया है. उनके पास अब भी कई अहम विभागों का प्रभार है, जिनमें स्वास्थ्य, गृह, शहरी विकास, उद्योग, जल एवं सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं. पिछले महीने, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि प्रवर्तन विभाग (ED) पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जैन को गिरफ्तार कर सकता है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 10:48 PM IST