
CM Arvind Kejriwal बोले कोरोना की मौजूदा लहर से घबराने की जरूरत नहीं, Lockdown पर कही ये बात | Highlights
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार दोपहर 12 बजे एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए पूरे शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली मे फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है.

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार दोपहर 12 बजे एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Delhi CM Arvind Kejriwal press Conference) की. दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए पूरे शहर में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) लगाया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली मे फिलहाल लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगें से कहा, अगर आप लोग मास्क लगाएंगे और कोरोना के अनुरूप व्यवहार का पालन करेंगे को लॉकडाउन लगाने की नौबत नहीं आएगी.
Also Read:
- गर्भपात की अनुमति के लिए उच्चतम न्यायालय पहुंची 20 वर्षीय छात्रा जन्म देने पर हुई राजी, जानें- किस बात पर जताई असहमति?
- Lockdown के दौरान इस राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज मामले होंगे वापस
- दिल्ली में खोले जाएंगे 'स्पेशलाइज्ड स्कूल', अरविंद केजरीवाल बोले- बच्चों को आती है मुझसे ज्यादा अंग्रेजी
आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से रविवार सुबह किए गए ट्वीट में सिर्फ इतना ही बताया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार दोपहर 12 बजे एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Kejriwal’s Digital press Conference) करेंगे. इस ट्वीट में यह नहीं बताया गया था कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय क्या है. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही बताया कि वे भी मौजूदा लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और पिछले 7-8 दिन से होम आइसोलेशन पर थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह एक ट्वीट में भी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा – ‘करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं.’
Live Updates
-
हमें केंद्र सरकार से भी पूरा समर्थन मिल रहा है
-
मैं और एलजी साहब स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
-
ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लगाने से कोरोना नहीं होगा, लेकिन इससे गंभीर संक्रमण नहीं होगा
-
सभी लोग वैक्सीन लगवाएं
-
आप मास्क लगाएंगे तो हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे
-
अगर आप मास्क लगाते हैं, कोरोना के अनुरूप व्यवहार अपनाते हैं तो लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है
-
लोग पूछ रहे हैं क्या लॉकडाउन लगेगा? हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते
-
इस लहर में अस्पतालों में भर्ती होने की नौबत कम आ रही है
-
इस लहर के दौरान गंभीर मामले कम सामने आ रहे हैं
-
दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोरोना लहर को लेकर चिंतित था, होम आइसोलेशन में रहते हुए भी स्थिति पर नजर रखे हुए था. इस बार कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें