
Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले और 1 की मौत, एक्टिव मामले 400 से भी कम...
Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 20 और मरीज मिले तथा एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया.

Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 20 और मरीज मिले तथा एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है. दिल्ली में पिछले चार दिन से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी. एक दिन पहले 51,387 नमूनों की जांच की गई, जो अपेक्षाकृत रूप से कम संख्या है. यह कम संख्या में मरीज मिलने की वजह हो सकता है.
Also Read:
- अरविंद केजरीवाल ने कहा- राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने का फैसला चौंकाने वाला, देश मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है
- Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया 78,800 करोड़ रुपये का बजट, जानें- दस खास बातें
- PM मोदी के खिलाफ पोस्टर पकड़े जाने पर 44 FIR, 4 गिरफ्तार, AAP ने कहा तानाशाही चरम पर
नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,736 हो गई है, जबकि 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दिल्ली में मृतक संख्या 25,081 हो गई है. इस महीने में संक्रमण के कारण अबतक 28 लोगों की मौत हुई है. 31 जुलाई को मृतक संख्या 25,053 थी.
Delhi reports 20 new #COVID19 infections, 36 recoveries and one death today.
Active cases: 375
Total recoveries: 1,412,280
Death toll: 25,081 pic.twitter.com/hxyAEQEDr3— ANI (@ANI) August 30, 2021
रविवार को दिल्ली में 31 मरीज मिले थे और किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी. रविवार को भी संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें