
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45 नए मामले, 16वीं बार एक दिन में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं
Delhi Corona Update: दिल्ली में गुरुवार को कोरोना को भी कोरोना से किसी की जान नहीं गई. वहीं, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए.

Delhi Corona Update: दिल्ली में गुरुवार को कोरोना को भी कोरोना से किसी की जान नहीं गई. वहीं, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.
Also Read:
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त को भी संक्रमण से मौत को कोई मामला सामने नहीं आया था.
Delhi reports 45 new #COVID19 cases, 21 recoveries and zero deaths in the last 24 hours.
Total cases 14,37,595
Total recoveries 14,12,102
Death toll 25,080
Active cases 413Positivity rate 0.06 % pic.twitter.com/uhTNPVzIQO — ANI (@ANI) August 26, 2021
इससे पहले दो मार्च को भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी. उस दिन संक्रमण के 217 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में अप्रैल-मई में दूसरी लहर शुरू हुई थी.
दिल्ली में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,37,595 हो गया है और अब तक 25,080 लोगों की जान जा चुकी है. यहां अब तक 14,12,102 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें