Top Recommended Stories

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 46 नए मामले, आज भी किसी मरीज की नहीं गई जान...

Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, वहीं, 46 नए मामले सामने आए.

Published: August 27, 2021 7:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Coronavirus in Delhi
Coronavirus in Delhi

Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, वहीं, 46 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से 17वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Also Read:

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त, 13 अगस्त ,16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त और 26 अगस्त को भी कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई थी.

इस साल दो मार्च को, शहर में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी. उस दिन 217 नए मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी. अप्रैल-मई के दौरान शहर में दूसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया था.

ताजा बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 46 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना के 45 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी. बुधवार को, शहर में 35 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 27, 2021 7:08 PM IST