Delhi में थमी कोरोना की रफ्तार! बीते 24 घंटे में नए मामलों से ज्यादा लोगों ने दी जानलेवा वायरस को मात, संक्रमण दर में भी गिरावट

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. एक समय 28 हजार को पार कर चुका आंकड़ा अब 10 हजार से नीचे आ गया.

Updated: January 23, 2022 6:05 PM IST

By Parinay Kumar

Corona Cases
Delhi Corona Virus.

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. एक समय 28 हजार को पार कर चुका आंकड़ा अब 10 हजार से नीचे आ गया. अच्छी बात यह है कि दिल्ली में आज फिर नए मामलों से ज्यादा लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 9,197 मामले सामने आए और इस दौरान 13,510 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में इस दौरान 34 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

राजधानी में फिलहाल कोरोना के 54,246 एक्टिव मामले हैं और पॉजिटिविटी रेट (Delhi Positivity Rate) कम होकर 13.32% पर आ गया है. एक दिन पहले यानी शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 11,486 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 16.36% था. राष्ट्रीय राजधानी में हालांकि इस दौरान 45 लोगों की जान चली गई थी. 5 जून के बाद एक दिन में दिल्ली में पहली बार इतनी मौत हुई थी. दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17,91,711 पर पहुंच गया है और 17,11,845 लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से ठीक हो चुके हैं.

उधर, देश में रविवार को कोरोना के 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए और इस 525 मरीजों की जान चली गई. देश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है. वहीं, जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 89 हजार 409 पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.