Top Recommended Stories

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की आहट तो नहीं! आज मिले Covid-19 के 1607 नए मरीज, दो की गई जान

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखकर लग रहा है कि कहीं ये कोरोना की चौथी लहर की आहट तो नहीं है. आज Covid-19 के 1607 नए मरीज मिले हैं तो वहीं दो वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

Published: April 30, 2022 12:23 PM IST

By Kajal Kumari

Delhi Corona Update

Delhi CoronaVirus Latest Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई तो वहां एक दिन में कोरोना  के 1,607 नये मामले सामने आए हैं. इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 5.28 प्रतिशत पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है ये आंकड़े शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के संदर्भ में हैं जो शनिवार सुबह अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है. इन आंकड़ो को देखकर लग रहा है कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर तो नहीं आ रही है.

Also Read:

शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन आए नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,174 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई थी. शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल 30,459 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच की गई थी.

गौरतलब है कि इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक कोविड-19 के मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी. दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सर्वाधिक थी, जो काफी हद तक कोरोना वायरस के अत्यधिक पारगम्य ओमीक्रोन संस्करण के कारण थी.

बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को गृह पृथक्कवास में रह रहे मरीजों की संख्या 3,863 थी. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 148 (1.54 प्रतिशत) पर फिलहाल मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि कोरोना के मामले तो जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन मरीजों की संख्या अस्पतालों में कम है. इससे घबराने की जरुरत नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 12:23 PM IST