
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 424 नए मामले सामने आए, जो सात माह से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है. संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर में कुल मामलों की संख्या 6.26 लाख से अधिक है, वहीं मृतक संख्या 10,585 हो गई है. दिल्ली में शनिवार को 494 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.73 प्रतिशत रही.
First time less than 500 cases in 7 months (since 17May). Positivity reduced to 0.73% from15.26% on 7 Nov. Positivity less than 1% for last 11 days. Active cases reduced to 5342 from 44456 on 13 Nov.
Though 3rd wave is going down, be careful and observe all precautions. pic.twitter.com/h7H4e5DpvS— Satyendar Jain (@SatyendarJain) January 2, 2021
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को ट्वीट करके कहा था कि पिछले 11दिन से संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और नए मामलों की संख्या 17 मई से सबसे कम है. 21-23 दिसंबर से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 1000 से नीचे है. 21 दिसंबर को 803 नये मामले सामने आए थे, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नये मामले सामने आये थे.
हालांकि, 24 दिसंबर को 1,063 नये मामले सामने आये थे, फिर 25 दिसंबर को यह संख्या कम होकर 758 और फिर 26 दिसंबर को 655 हो गई थी. 27 दिसंबर को 757 मामले सामने आये थे, जबकि 28 दिसंबर को एक दिन में सामने आने वाले नये मामलों की संख्या 564 थी, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम थी.
29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में क्रमशः 703 और 677 मामले सामने आये थे. 31 दिसंबर को, 574 मामले और 2021 के पहले दिन 585 नये मामले सामने आये थे.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें