
दिल्ली : सीवर में काम करने उतरे तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मदद के लिए गए रिक्शा चालक की भी गई जान
उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जहां एक सीवर में काम करने के लिए उतरे तीन लोगों की मौत हो गई, चौथे शख्स ने बहादुरी बचाते हुए बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी भी जान चली गई.

Delhi News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में गटर से जुड़ा एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां एक सीवर में काम करने गए तीन लोगों की दर्दनाक मौत की जानकारी सामने आई है. चौथे शख्स ने बहादुरी बचाते हुए बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी भी जान चली गई. घटना उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली (North West Delhi) के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर की है, जहां MTNL के लिए काम करने वाले तीन लोगों की मौत हो गई, उनको बचाने की कोशिश कर रहे एक रिक्शा चालक की भी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीवर की जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी चार लोगों की मौत हुई है.
Also Read:
- WATC: दिल्ली की सड़कों पर MS Dhoni के फैंस ने CSK की बस को घेरा; साक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
- Anti-Sikh Riots 1984 Case: CBI ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ दायर की चार्जशीट
- 'केंद्र का अध्यादेश केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई शक्तियां छीनने का प्रयास है', दिल्ली की शिक्षा मंत्री का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन शख्स बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार एक सीवर में वायर का काम करने गए थे, लेकिन तभी उनका दम घुटने लगा. उनकी मदद के लिए 38 वर्षीय सतीश ने कोशिश की लेकिन वह भी गटर में फंस गए और काल के गाल में समा गए. सबसे पहले बच्चू और पिंटू सीवर में उतरे थे और सूरज सीवर के बाहर खड़ा हुआ था. सीवर के अंदर गए बच्चू और पिंटू की जब आवाज आनी बंद हो गई तो सूरज भी उनको देखने के लिए सीवर के अंदर उतर गया. पास में खड़ा रिक्शा चालक सतीश यह सब देख रहा था. जब कुछ देर तक सीवर से कोई भी बाहर नहीं आया तो सतीश भी सीवर के पास पहुंचा और आवाज लगाई. जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो सतीश भी सीवर में उतर गया और वो भी इन तीन कर्मचारियों के साथ वहां फंस गया.
तीन लोगों को तो तुरंत बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. लेकिन चौथे के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार पानी की सप्लाई बंद करके चौथे को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को शाम करीब 6:30 बजे घटना की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जेसीबी मशीन के जरिए सीवर को चौड़ा कर तोड़ा गया, अंदर लोहे के जाल के ऊपर चारों के शव मिले. इस जाल को तारों को अलग करने के लिए बनाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें