Top Recommended Stories

Delhi Ghazipur Mandi : दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में बम मिलने का शक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पर

Delhi Ghazipur Mandi: दिल्ली स्थित गाजीपुर की फूल मंडी में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी का शक अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पर गहराता जा रहा है.

Published: January 16, 2022 3:03 PM IST

By Nitesh Srivastava

Delhi Ghazipur Mandi : दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में बम मिलने का शक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पर

Delhi Ghazipur Mandi: दिल्ली स्थित गाजीपुर की फूल मंडी में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी का शक अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पर गहराता जा रहा है. जांच कर रहे अधिकारियों के इस शक के पीछे IED में इस्तेमास किया गया RDX एक महत्वपूर्ण कारण है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बम के जरिए दिल्ली को दहलाने की साजिश थी, जिसे हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया. जांच एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अपने स्लीपर सेल के माध्यम से इस बम प्लांट करवाया था.

Also Read:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में छापेमारी की लेकिन अब तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है. जिस फूल मंडी में इस साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग थी, वह गाजियाबाद के बेहद करीब है, ऐसे में टीम मंडी के आस पास के इलाकों की भी तहकीकात कर रही है.

हैरान करने वाली बात है कि गाजीपुर में जहां IED मिला था वहां लगे सीसीटीवी से भी कोई बड़ा सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है. पिछले दिनों पंजाब में ड्रोन के जरिए IED गिराने का मामला सामने आया था, उसमें से काफी IED रिकवर नहीं हुआ था. शक जताया जा रहा है कि कहीं दिल्ली में मिला IED पंजाब में भेजे गए IED का हिस्सा तो नहीं था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 3:03 PM IST