अब रात 10 बजे तक खिलाडियों के लिए खुले रहेंगे दिल्ली के सभी खेल परिसर, CM केजरीवाल ने लिया फैसला

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम की घटना से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी खेल परिसरों को रात 10 बजे तक खिलाड़ियों और उनके कोचों के लिए खोलने का फैसला लिया है. अब खिलाड़ी देर रात तक खेल परिसरों में प्रैक्टिस कर पाएंगे.

Updated: May 26, 2022 11:58 AM IST

By Digpal Singh

kejriwal, who killed sidhu moose wala, Sidhu Moosewala Death, Breaking News, Mansa News, Sidhu Moosewala, Punjabi Singer, Firing On Sidhu Moosewala, Sidhu Moosewala firing,Sidhu Moosewala Latest News,Punjabi News,Sidhu Moosewala News, Sidhu Moosewala live News,Sidhu Moosewala latest News,Sidhu Moosewala Dead,Sidhu Moosewala Murder,sidhu moosewala Dead,sidhu moosewala Died News,Sidhu Moosewala shot dead in firing, sidhu moosewala, punjabi singer sidhu moosewala, sidhu moose wala, sidhu moose wala song, sidhu moose wala age, sidhu moose wala new song, sidhu moosewala election result, sidhu moose wala all songs, sidhu moosewala assets, sidhu moosewala affidavit, sidhu moosewala attitude status, sidhu moose wala all songs list, sidhu moose wala arm tattoo, Sidhu Moosewala Death,Breaking News,Mansa News,Sidhu Moosewala,Punjabi Singer,Firing On Sidhu Moosewala,Sidhu Moosewala firing,Sidhu Moosewala Latest News,Punjabi News,Sidhu Moosewala News,Sidhu Moosewala live News,Sidhu Moosewala latest News,Sidhu Moosewala Dead,Sidhu Moosewala Murder,sidhu moosewala Dead, sidhu moosewala Died News, Sidhu Moosewala shot dead in firing, sidhu moose wala, sidhu moose wala dead, sidhu moose wala shot dead
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार सुबह घोषणा की कि अब दिल्ली के सभी स्टेडियम और खेल परिसर रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब राज्य के त्यागराज स्टेडियम (Tyagraj Stadium) में आएएस अधिकारी के अपने कुत्ते के साथ वॉक करने की खबर सुर्खियों में है. खबर के अनुसार आएएस अधिकारी की वॉक के लिए खिलाड़ियों, कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा गया था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी गुरुवार को जानकारी दी कि रात 10 बजे तक स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खुले रहेंगे. यह निर्देश मीडिया में आयी उस खबर के बाद आया है कि त्यागराज स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए समय से पहले बंद कर दिया जाता है, ताकि आईएएस अधिकारी अपने कुत्तों को वहां घुमा सकें. उस खबर को टैग करते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘ऐसी खबरें हमारे संज्ञान में आयी हैं कि कुछ खेल केंद्रों को जल्दी बंद किया जा रहा है, जिससे देर रात तक खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है.’

खिलाड़ियों और कोच ने इस संबंध में शिकायत दी है कि शाम सात बजे के बाद उन्हें प्रैक्टिस खत्म करने को मजबूर किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते के साथ यहां टहलने आते हैं और यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रात 10 बजे तक सभी स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खुले रखने के फैसले से पहले दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच सामान्यत: शाम 7 बजे के बाद प्रैक्टिस नहीं कर सकते थे.

खिलाडियों और कोच ने शिकायत दी है कि पहले स्टेडियम में बेहतर व्यवस्था और पर्याप्त रोशनी के कारण हम शाम 8 से 8.30 बजे तक प्रैक्टिस करते थे, लेकिन अब शाम 7 बजे तक हमें मैदान छोड़ने को कहा जाता है, ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को यहां टहला सकें. उन्होंने कहा, इससे हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की पूरी दिनचर्या बाधित हो गई है.

ज्ञात हो कि साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यह स्टेडियम बनाया गया था, नेहरू स्टेडियम के पास स्थित यह खेल परिसर एक बेहतरीन और कई सुविधाओं से लैस स्टेडियम है, यहां राष्ट्रीय और राज्य के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.