Top Recommended Stories

डीजल से चलने वाले वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर बैन, प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली सरकार ने अक्टूबर से फरवरी तक डीजल से चलने वाले बाहरी वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है. सरकार ने यह फैसला प्रदूषण से प्रदूषण से निजात पाने के लिए लिया है.

Published: June 25, 2022 7:13 AM IST

By Mangal Yadav

डीजल से चलने वाले वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर बैन, प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

Delhi News: दिल्ली में हर साल प्रदूषण से होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने बड़ा लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में अब डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है. यह रोक दिल्ली से बाहर के वाहनों पर लागू होगी. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से 28 फरवरी तक डीजल से चलने वाले बाहरी वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है. सरकार के इस फैसले का असर हजारों कारोबारियों पर पड़ना तय है. दिल्ली के व्यापारी और ट्रांसपोर्टर सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है. ट्रांसपोर्टरों का दावा है सरकार के इस फैसले से उनको करोड़ों रुपये का नुकसान होगा.

दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की मानें तो दिल्ली में रोजाना करीब डेढ़ लाख डीजल वाहन देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. ये डीजल वाहन दूसरे राज्यों से सामान दिल्ली लेकर आते और जाते हैं. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण डीजल वाहनों से ही नहीं अन्य कारणों से भी होता है. प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कंस्ट्रक्शन (निर्माण कार्य) और कंपनियां हैं. लेकिन सरकार उन पर कोई रोक नहीं लगाती.

You may like to read

इस संबंध में ट्रांसपोर्टरों ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर फैसले को वापस लेने की मांग की है. वहीं, सीएआईटी के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने 29 जून को अलग-अलग व्यापार संगठनों की बैठक बुलाई है. सीएआईटी ने ट्रांसपोर्टरों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को व्यापारियों के हितों को भी ध्यान रखकर फैसला लेना चाहिए. प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार फैसला ले लेकिन ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों पर इसका असर न पड़े इसका भी ध्यान रखना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली में हर साल प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो जाता है. प्रदूषण को लेकर कोर्ट तक सरकार को फटकार लगाती रही हैं. केंद्र और दिल्ली से सटे राज्यों को भी कोर्ट से फटकार लगती रही है. दिल्ली में दीवाली बाद प्रदूषण काफी बढ़ जाता है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.