Top Recommended Stories

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने हड़ताल कर रहीं एम्स की नर्सों को तुरंत काम पर लौटने का दिया निर्देश, निदेशक ने भी की अपील

दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स नर्स यूनियन को यह निर्देश दिया कि सुबह हड़ताल पर गईं नर्सें तुरंत काम पर लौट आएं, कल होगी सुनवाई

Published: April 26, 2022 9:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Delhi, AIIMS, Nurse, strike, Randeep Guleria, AIIMS Delhi
एम्स नर्स यूनियन ने अध्यक्ष के निलंबन के विरोध में आज मंगलवार को सुबह से नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गईं थीं.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मंगलवार को एम्स नर्स यूनियन को यह निर्देश दिया कि सुबह हड़ताल पर गईं उसकी सदस्य नर्सें तुरंत काम पर लौट आएं. न्यायमूर्ति यशंत वर्मा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की याचिका पर विचार करते हुए कहा कि हड़ताल से गंभीर पूर्वाग्रह पैदा होगा और संस्थान के कामकाज में गंभीर बाधा आएगी. हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि याचिका को 27 अप्रैल को पूर्वाहन 10.30 बजे आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.

Also Read:

वहीं, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, मरीजों और उनके परिवारों को समय पर इलाज नहीं मिला. नर्सेज यूनियन ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर नारेबाजी की. मरीजों को राहत देने के बजाय उन्होंने उन्हें खतरे में डाल दिया. हम इसके लिए खड़े नहीं हैं. मैं उनसे अपने कर्तव्यों में शामिल होने की अपील करता हूं.

याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि संघ की नर्सों ने 25 अप्रैल को प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिस के बाद ड्यूटी पर आने से इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न सर्जरी रद्द कर दी गईं और एम्स का कामकाज प्रभावित हुआ है.

अदालत ने कहा, ‘चूंकि संघ का फैसला गंभीर पूर्वाग्रह पैदा करेगा और इससे चिकित्सा संस्थान के कामकाज पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा, इसलिए प्रतिवादी संघ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि उसके सदस्य और नर्सिंग अधिकारी तुरंत अगले आदेश तक काम पर वापस आ जाएं.’

न्यायाधीश ने कहा कि नर्सों के संघ की ओर से कोई भी पेश नहीं हुआ. अदालत ने निर्देश दिया कि याचिका को 27 अप्रैल को पूर्वाहन 10.30 बजे आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.

एम्स नर्स यूनियन ने अपनी अध्यक्ष हरीश काजला के निलंबन के कारण मंगलवार का सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए निलंबन रद्द करने की मांग की थी. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 9:23 PM IST