Top Recommended Stories

Delhi Jail New Rule: दिल्ली की जेलों में कैदियों को 10 फरवरी से परिजन से 'मुलाकात' की अनुमति, जानें क्या है पूरा आदेश

Delhi Jail New Rule: कोरोना के मामलों में कमी आने और पाबंदियों में ढील के मद्देनजर दिल्ली के कारागार विभाग ने 10 फरवरी से कैदियों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ प्रत्यक्ष मुलाकात की अनुमति देने का फैसला किया है.

Published: February 5, 2022 11:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Tihar Jail
File photo for representational purpose only

Delhi Jail New Rule: कोरोना के मामलों में कमी आने और पाबंदियों में ढील के मद्देनजर दिल्ली के कारागार विभाग ने 10 फरवरी से कैदियों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ प्रत्यक्ष मुलाकात की अनुमति देने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के कारा महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, ’15 दिनों में प्रत्येक कैदी को एक ‘मुलाकात’ की अनुमति दी जाएगी. प्रत्येक ‘मुलाकात’ में एक आगंतुक को अनुमति दी जाएगी.’ कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण जनवरी के पहले सप्ताह में प्रत्यक्ष मुलाकात को बंद कर दिया गया था. अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार तक 141 कैदी संक्रमित पाये गए हैं. इसके अलावा जेल के 168 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं.

Also Read:

उधर, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1604 नये मामले सामने आये और 17 लोगों की मौत हो गई. राजधानी में संक्रमण दर आज 2.87 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि शनिवार को आये नये मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1842523 हो गई है.

एक ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में महामारी से 17 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25969 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में पिछले कुछ दिनों में कमी आयी है. इसमें कहा गया है कि 13 जनवरी को राजधानी में 28867 नये मामले सामने आये थे. बुलेटिन के अनुसार राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत के करीब थी जो कम होकर आज 2.87 पर पहुंच गई.

इस बीच डीडीएमए ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद राजधानी में कोविड मामलों की संख्या में कमी को देखते हुए 7 फरवरी से उच्च शिक्षण संस्थान, कोचिंग और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय किया. DDMA ने हालांकि कहा कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 11:11 PM IST