Top Recommended Stories

Delhi: दिल्ली के दर्जनों इलाकों में आज शाम मुश्किल से मिलेगा पीने का पानी, DJB ने बताई वजह | इमरजेंसी नंबर भी दिए

Delhi Jal Board (DJB) Latest News Update: दिल्ली जल बोर्ड ने एक ट्वीट में बताया कि 20 एमजीडी केबीएल बीपीएस ओखला के सेट नंबर 3 पर 450 एमएम डिलीवरी स्लुइस वॉल्व और एनआरवी को बदलने का काम होने के चलते 30 मार्च, 2022 शाम को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. यानी लोगों को पानी के थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

Updated: March 30, 2022 10:28 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Delhi Jal Board

Delhi Jal Board (DJB) Latest News Update: दिल्ली जल बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की आपूर्ति के संबंध में अहम जानकारी दी है. इसने बताया कि ओखला में रिपेयरिंग वर्क के चलते शहर के दर्जनों इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने 29 मार्च को एक ट्वीट में ये जानकारी दी. इसमें कहा गया कि 20 एमजीडी केबीएल बीपीएस ओखला के सेट नंबर 3 पर 450 एमएम डिलीवरी स्लुइस वॉल्व और एनआरवी को बदलने का काम होने के चलते 30 मार्च, 2022 शाम को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. यानी लोगों को पानी के थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

इन इलाकों में आपूर्ति होगी बाधित

रिपेयरिंग वर्क के चलते दिल्ली के जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी, उनमें ओखला फेस-I और फेस-II, कालकाजी, कालकाजी एक्टेंशन, गोविंदपुरी, श्रीनिवासपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी, ईपीडीपी, ईस्ट ऑफ कैलाश और आसपास के इलाके, कालिंदी कॉलोनी, महारानी बाग, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी शामिल हैं.

इसी तरह आज शाम को भारत नगर, जुलैना गांव, ईश्वर नगर, जाकिर बाग, जुलैना गांव डीडीए फ्लैट्स, माचिघर गांव, सुखदेव विहार, जोगाबाई, जाकिर नगर, जाकिर नगर एक्टेंशन, बटला हाउस, बटला हाउस एक्सटेंशन, ओखला गांव, नूर नगर, शाहीन बाग, ओखला विहार और इसके आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी.

लोगों को दी पर्याप्त पानी स्टोर करने की सलाह

दिल्ली जल बोर्ड ने इसी के साथ प्रभावित इलाकों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की सलाह दी है. हालांकि आपातकालीन स्थिति में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाएंगी. बोर्ड ने इसके लिए कई नंबर जारी किए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>