
Delhi Jal Board में नियमित हुए 700 संविदा कर्मचारी, सीएम केजरीवाल ने सौंपे सर्टिफिकेट
Delhi Latest News: केजरीवाल ने सर्टिफिकेट सौपने के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों के कच्चे कर्मचारी पक्के होने चाहिए, लेकिन हमारे पास पावर बहुत कम है. देश में यह माहौल बनाया गया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दो तो वे काम नहीं करते हैं. यह सबसे बड़ा झूठ है जो फैलाया जाता है. पक्का होने के बाद यह कर्मचारी सुरक्षित हो गए हैं.

Delhi Latest News: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) में कार्यरत 700 संविदा कर्मचारियों को आज बुधवार को नियमित किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कर्मचारियों को पक्का होने का सर्टिफिकेट सौंपा और कहा कि दिल्ली राज्य बनने के बाद इतने बड़े स्तर पर कच्चे कर्मचारियों को कभी पक्का नहीं किया गया. अब पूरे देश में यह मांग उठेगी कि जब दिल्ली में हो सकता है, तो उनके यहां क्यों नहीं हो सकता?
Also Read:
- Jal Board Update: दिल्लीवासियों के लिए जरूरी खबर, इन इलाकों में दो दिनों तक पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित; देखें LIST
- छावला गैंगरेप-हत्या में नया मोड़, मौत की सजा पाए लोगों को बरी करने के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर
- Delhi Excise Policy: दिल्ली में जारी रहेगी मौजूदा आबकारी नीति, नयी नीति अभी तैयार की जा रही है : सूत्र
सभी विभाग के कर्मचारी पक्के होने चाहिए- केजरीवाल बोले
केजरीवाल ने सर्टिफिकेट सौपने के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों के कच्चे कर्मचारी पक्के होने चाहिए, लेकिन हमारे पास पावर बहुत कम है. देश में यह माहौल बनाया गया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दो तो वे काम नहीं करते हैं. यह सबसे बड़ा झूठ है जो फैलाया जाता है. पक्का होने के बाद यह कर्मचारी सुरक्षित हो गए हैं. इसलिए अब ये पहले से दोगुना काम करेंगे. साथ ही यह मिथ भी टूटेगा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दो तो वे काम नहीं करते हैं.
इसके अलावा सीएम ने दिल्ली की शिक्षा के बारे में जानकारी साझा की. सीएम के मुताबिक दिल्ली के अंदर शिक्षा क्रांति आई. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने जो भी काम किए वो हमने नहीं किए वो तो इन सरकारी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने ही किया है. वहीं सरकारी अस्पताल को भी शानदार सरकारी डॉक्टरों और नर्सों ने ही किया है.
पक्के होने के बाद मिलेंगे ये लाभ
दिल्ली जल बोर्ड ने जिन 700 संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है, उसमें दैनिक वेतन भोगी और करूणा मूलक आधार पर नियुक्त किए गए कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी नियमित कर्मचारियों को अब से चिकित्सा सुविधाएं, सरकारी आवास, छुट्टी के लाभ और ग्रैच्युटी, एनपीएस और एलटीसी (यात्रा सुविधा) जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.
साथ ही इन्हें 2019 से एरियर्स मिल सकेगा. सभी का वेतन लगभग दोगुना हो जाएगा. सभी को डीए की सुविधा मिलेगी. वार्षिक वेतन वृद्धि, बच्चों की शिक्षा भत्ता, पितृत्व अवकाश, मातृत्व अवकाश आदि सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा. (एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें