
अभी नहीं खत्म होगा Delhi Weekend Curfew, उपराज्यपाल ने ठुकराया प्रस्ताव, कहा-पाबंदियां जारी रहेंगी
दिल्ली में चल रहा वीकेंड कर्फ्यू अभी खत्म नहीं होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के प्रसताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि अभी ये जारी रहेगा.

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव में से एक को सहमति दी है और बाद बाकी दो प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. आज ही केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने नामंजूर करते हुए कहा है कि अभी उसे जारी रहने दिया जाए. बता दें कि केजरीवाल ने जो प्रस्ताव दिया था उसमें लगाई गई पाबंदियों में छूट देने की बात कही गई थी, जिसमें ऑड-इवन की तर्ज पर दुकानों को खोले जाने और प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने का प्रस्ताव दिया गया था.
Also Read:
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जिसके लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की गई थी. कोरोना के मरीजों की कम होती संख्या को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केजरीवाल ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
केजरीवाल ने बैठक के बाद कर्फ्यू को खत्म करने का प्रस्ताव तैयार किया था और उसे उपराज्यपाल को भेजा था. दिल्ली में दुकानें खुलने में ऑड-ईवन को हटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से अनुशंसा की थी. इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र भेजा था, जिसमें से उप राज्यपाल ने तीन में से एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने दिल्ली में सभी निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत क्षमता से खुलने की अनुमति दे दी है. लेकिन वीकेंड कर्फ्यू और मार्केट में दुकान खुलने की ऑड-ईवन व्यवस्था कोरोना की स्थिति में और सुधार होने तक जारी रहेगी.
दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस के तहत ऑड-इवन के तर्ज पर बंद की गई दुकानों के दुकानदारों का कहना है कि इससे वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें