Top Recommended Stories

Delhi Lockdown Latest Update: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, कहा- तो दिल्ली में लगा दिया जाएगा लॉकडाउन

Delhi Lockdown Latest Update: सत्येंद्र जैन कहा कि अगर संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन (Satyendra Jain On Lockdown) लागू किया जाएगा.

Updated: August 6, 2021 6:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Delhi Lockdown: Some category of people can travel in the national capital without e-pass. (Representational Image)
Issuing a statement, the CTI said that the businessmen of Delhi are not in support of a lockdown amid the wedding season.

Delhi Lockdown News: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. कोरोना का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म कर अनलॉक (Unlock) की शुरुआत कर दी गई है. हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी राज्य इससे निपटने की तैयारी में जुटे हुए हैं. दिल्ली में भी अनलॉक (Delhi Unlock News) शुरू किया जा चुका है. लेकिन केजरीवाल सरकार संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है और मरीजों के वास्ते 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है.

इसके साथ ही सत्येंद्र जैन कहा कि अगर संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन (Satyendar Jain On Lockdown) लागू किया जाएगा. ‘एसोचैम इंडिया’ द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में जैन ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के मरीजों के लिए 37,000 से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है और दिल्ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है ताकि कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें.’

You may like to read

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के अनुभवों से सीखा है और वह किसी भी संभावित लहर से मुकाबले के लिए कदम उठा रही है तथा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना समेत सभी प्रकार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. जैन ने कहा, ‘हमने सार्वजनिक रूप से अपने तैयारियों के बारे में बता दिया है. अगर संक्रमण की दर 5 प्रतिशत तक जाती है तो हम बिना देर किये तत्काल लॉकडाउन लागू कर देंगे.’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एसोचैम इंडिया के साथ डिजिटल सत्र में भाग लिया और कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारियों पर चर्चा की. हम अपनी प्रतिक्रिया में अग्र सक्रिय रुख अपनाएंगे. हम बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं और कोविड के लिए 37 हजार बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं.’

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.