
Delhi दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद क्या पाबंदियों में मिलने वाली है ढील? जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
Delhi Lockdown Update: सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि सक्रियता के साथ किए गए उपायों के चलते मामलों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधों में ढील पर फैसले के लिए पहले स्थिति का विश्लेषण करना होगा.

Delhi Lockdown Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में एक समय 28 हजार तक पहुंच चुके आंकड़े अब लगभग आधे हो गए हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद राजधानी में कोरोना पाबंदियों में ढील दी जा सकती है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कोविड-19 के 28 हजार के करीब रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आने और संक्रमण दर 30 प्रतिशत दर्ज किए जाने के बाद तीसरी लहर चरम पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड की मौजूदा लहर का चरम संभवत: गुजर चुका है, लेकिन अभी यह नहीं कह सकते कि हम खतरे से बाहर हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि सक्रियता के साथ किए गए उपायों के चलते मामलों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधों में ढील पर फैसले के लिए पहले स्थिति का विश्लेषण करना होगा.
Also Read:
- मध्य प्रदेश में सरकारें खरीदी और बेंची जाती हैं, अब ऐसा नहीं होगा: अरविंद केजरीवाल
- Delhi Power Subsidy Scheme: क्या केजरीवाल सरकार संशोधित करने जा रही बिजली सब्सिडी योजना? जानें मंत्री ने क्या दिया अपडेट
- Delhi MLA's Salary Hike: दिल्ली के विधायकों की सैलरी में 66% का इजाफा, जानें- अन्य राज्यों के विधायकों को कितना मिलता है वेतन?
एक दिन पहले दिल्ली के सत्येंद्र जैन ने कहा था कि शहर में कोविड संक्रमण दर अभी इतनी कम नहीं हुई है कि पाबंदियां हटाई जा सकें. मंत्री ने कहा कि सरकार अभी तीन-चार दिन तक हालात पर नजर रखेगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की तरफ से दुकान खोलने की सम-विषम व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के विरोध के बारे में पूछने पर जैन ने कहा, ‘कोविड संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम होकर 22.5 प्रतिशत रह गई है, लेकिन यह इतनी कम नहीं है कि सभी प्रतिबंधों को अचानक वापस ले लिया जाए. संक्रमण दर को इसका आधा होना चाहिए. हम अभी तीन-चार दिन तक हालात की समीक्षा करेंगे.’
बीते गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 28,867 नये मामले दर्ज किए गए थे, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए कोविड संक्रमितों के मिलने की सर्वाधिक संख्या है. हालांकि इसके बाद राजधानी में कोविड केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में संक्रमण दर शनिवार को 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक की सर्वोच्च दर है. मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में एक सप्ताह से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि ‘हमने 37,000 कोविड बिस्तर तैयार किए हैं, जिसमें से 15,600 बिस्तर जारी कर दिए गए हैं, केवल 17 प्रतिशत बिस्तर अभी भरे हैं, इसलिए हम अभी और अधिक बिस्तर नहीं जारी कर रहे हैं.’ मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि दिल्ली में महामारी चरम पर पहुंचने के बाद अब गिरावट की ओर है. मंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी रोजाना 50 से 60 हजार कोरोना वायरस जांच की जा रही है. जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या देश के अन्य भागों में प्रतिदिन की जा रही कोविड जांच की संख्या से तीन गुना है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें