Top Recommended Stories

Delhi Municipal Corporation Election: दिल्ली में नगर निगम चुनाव अप्रैल में होंगे : राज्य निर्वाचन आयोग

Delhi Municipal Corporation Election Update: दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल में होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचित किया है कि बुधवार से मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने की शुरुआत हो जाएगी.

Published: February 22, 2022 10:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Uttarakhand Election 2022

Delhi Municipal Corporation Election Update: दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल में होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचित किया है कि बुधवार से मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने की शुरुआत हो जाएगी. आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित की गई है. आयोग द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, ‘आम आदमी, राजनीतिक दलों और सभी संबद्ध लोगों की सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल 2022 में होने का कार्यक्रम है.’

Also Read:

दिल्ली में तीन नगर निगम हैं–उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम. पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था. इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी तीनों नगर निगमों में सत्ता में है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 10:46 PM IST