
Delhi NCR Traffic Alert: गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन रास्तों में जानें से बचें
रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर पूर्वाभ्यास के दिनों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा.

Delhi NCR Traffic Alert: दिल्ली यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर यातायात के व्यापक इंतजाम और प्रतिबंधों के बारे में शनिवार को एक परामर्श जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 17 जनवरी से 21 जनवरी तक विजय चौक से लेकर राजपथ, इंडिया गेट को पार करते हुए ‘सी’ हेक्सागन तक होगा.
Also Read:
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजपाथ पर परेड का निर्बाध पूर्वाभयास करने के लिए रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर पूर्वाभ्यास के दिनों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक, राजपथ भी बंद रहेगा.
अग्रवाल ने कहा, ‘‘यातायात व्यवस्था में बदलाव के चलते वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें और सड़क पर अनुशासन का पालन करें तथा विभिन्न चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस के कर्मियों के निर्देशों का अनुपालन करें. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों से असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है.’’
गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली के कई मार्गों में किसानों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है और अब गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं ऐसे में जरूरी है कि आप ऑफिस या बाहर आने जाने से पहले अपने रूट्स की ठीक प्रकार से जानकारी ले लें वरना आप भारी जाम में भी फस सकते हैं.
(इनपुट एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें