Top Recommended Stories

Delhi Covid Update: क्या दिल्ली से जल्द हटेगा नाइट कर्फ्यू? DDMA की शुक्रवार को बैठक; स्कूलों को खोलने पर भी फैसला संभव!

Delhi Night Curfew Latest Update: शुक्रवार को होने वाली DDMA बैठक में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और स्कूलों (Delhi School reopening News) को खोले जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

Updated: February 2, 2022 7:56 PM IST

By Parinay Kumar

Maharashtra, restrictions, Omicron, corona, covid, LOCKDOWN, hotels, restaurants, cinema halls, auditorium, Schools, colleges, coaching institutes, Swimming pools, gyms, spas, beauty salons, zoos, museums, entertainment parks,
(फाइल फोटो)

Delhi Night Curfew Latest Update: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच पाबंदियों में कई ढील दी जा चुकी है. रोजोना दर्ज किये जाने वाले मामलों में आ रही गिरावट के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) हटाने की मांग भी चल रही है. इन सबके बीच 4 फरवरी (शुक्रवार) को LG अनिल बैजल (LG Anil Baijal) की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की वर्चुअल बैठक होगी. DDMA की बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को होने वाली बैठक में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और स्कूलों (Delhi School reopening News) को खोले जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

Also Read:

उधर, कोरोना के मामले कम होने के बीच विभिन्न बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब नाइट कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने पिछले हफ्ते एक बैठक में दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलने के नियम और सप्ताहांत के कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया था. बैठक के दौरान निर्णय किया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी जारी रहेगा.

राष्ट्रीय राजधानी में अभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुल रही हैं. दिल्ली के व्यापारियों तथा दुकानदारों का कहना है कि दुकान बंद करने के समय को बढ़ा देना चाहिए. ‘सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक के समय ने वास्तव में वैश्विक महामारी और प्रतिबंधों से पहले से प्रभावित बिक्री को और प्रभावित किया है.

उन्होंने कहा, ‘सम-विषम नियम हटने के बाद भी हमारी कुल बिक्री केवल 40 फीसदी है. इसके अलावा, सुबह अधिक लोग नहीं आते.’ रंधावा ने कहा, ‘सर्दियों का अधिकतर सामान हमारे पास बिना बिके ही पड़ा है. फुटपाथ पर सामान बेचने वाले रेहड़ीवाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, क्योंकि उनमें से 75 फीसदी को पुलिस हटा देती है. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि दुकानें अधिक समय तक खुली रहने दें, जैसे रात नौ बजे या रात 9.30 बजे तक.’ बाजार संघों ने कहा कि दुकानदार रात आठ बजे से पहले अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर देते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर समय सीमा से परे कुछ समय के लिए भी दुकान खुली रहती है तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

लाजपत नगर व्यापारी संघ के महासचिव अश्वनी मारवाह ने कहा, ‘दुकानों के बंद होने का समय वास्तव में शाम सवा सात बजे है, क्योंकि रात आठ बजे के कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए दुकानदार शटर गिराने लगते हैं. ग्राहक कर्फ्यू शुरू होने से पहले बाजारों से निकलने की जल्दी में होते हैं. इससे हमारी बिक्री प्रभावित हो रही है. हमारी मांग है कि सुबह 10 से रात नौ बजे के बीच दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.’

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 7:47 PM IST

Updated Date: February 2, 2022 7:56 PM IST