Top Recommended Stories

Tractor Rally Violence Case: दिल्‍ली पुलिस ने 200 प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में, जल्‍द होंगी गिरफ्तारियां

दिल्‍ली पुलिस ने ट्रैक्‍टर रैली में उपद्रव को लेकर डकैती, लूट, हत्‍या का प्रयास और आपराधिक षड़यंत्र रचने जैसी सख्‍त धाराओं में केस दर्ज किए

Published: January 27, 2021 2:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Tractor Rally Violence Case: दिल्‍ली पुलिस ने 200 प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में, जल्‍द होंगी गिरफ्तारियां
ट्रैक्‍टर रैली करने के दौरान प्रदर्शकारियों ने लाल क‍िले में भी खूब तोड़फोड़ की है.

violence in Delhi, Delhi Police, FIR, dacoity, robbery, tractor rally, farmers protest: देश की राजधानी में कल गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड़ में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्‍ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है. इनकी जल्‍द ही गिरफ्तारी की जाएगी. ये ताजा बयान दिल्‍ली पुलिस ने आज बुधवार को दोपहर बाद दिया है.

Also Read:

दिल्ली पुलिस ने कहा, पुलिस ने कल शहर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुल‍िस ने 22 से ज्‍यादा एफआईआर फाइल की हैं.

दिल्ली पुलिस की एफआईआर में किसान ट्रैक्टर रैली के संबंध में जारी एनओसी के उल्लंघन के लिए किसान नेताओं दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नामों का उल्लेख है. FIR में भारतीय किसान यूनियन के BKU प्रवक्‍ता राकेश टिकैत के नाम का भी उल्लेख है.

दिल्‍ली पुलिस ने कहा, किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कल दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी.

दिल्ली पुलिस ने कल की हिंसा को लेकर IPC की धारा 395 (डकैत), 397 (लूट या डकैत, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जाएगी.

बता दें कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी, लेकिन कुछ ही देर में दिल्ली की सड़कों पर अराजकता फैल गई थी. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया, पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल किसानों की पहचान करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज और तमाम वीडियो को खंगाला जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खासकर लाल किले और किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 2:08 PM IST