
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के हजार से ज्यादा मामले, बीते 24 घंटे में 1,083 नए केस; एक्टिव मरीज ढाई महीने में सबसे ज्यादा
Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 शख्स की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में 812 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 4.48% पर पहुंच गया है.

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए आए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा ढाई महीने के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 शख्स की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में 812 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 4.48% पर पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3,975 हो गया है. दिल्ली में 12 फरवरी के बाद पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक स्तर पर पहुंची है. 12 फरवरी को एक्टिव मरीजों की संख्या 4331 थी.
Also Read:
Delhi reports 1,083 fresh #COVID19 cases, 812 recoveries, and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 3,975
Positivity rate 4.48% pic.twitter.com/lkdEAEYXqt— ANI (@ANI) April 24, 2022
संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई.
इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. बता दें कि बीते 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
उधर, देश में रविवार को कोरोना के 2,593 नए मामले सामने आए और इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,873 हो गई है. वहीं, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 4,30,57,545 हो गई, जबकि 44 मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई है.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें