Top Recommended Stories

Delhi में थम रही कोरोना की रफ्तार! बीते 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा लोग हुए ठीक; पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है. एक समय 28 हजार को पार कर चुका आंकड़ा अब 11 हजार के करीब पहुंच चुका है. अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों से कही ज्यादा लोगों ने इस जानलेवा बीमारी को मात दी है.

Published: January 18, 2022 7:44 PM IST

By Parinay Kumar

Corona Delhi
Corona Delhi: प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है. एक समय 28 हजार को पार कर चुका आंकड़ा अब 11 हजार के करीब पहुंच चुका है. अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों से कही ज्यादा लोगों ने इस जानलेवा बीमारी को मात दी है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए और इस दौरान 38 लोगों की मौत हो गई. अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे के दौरान 17,516 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि दिल्ली में अब संक्रमितों (Delhi Covid Cases) का कुल आंकड़ा बढ़कर 17,34,181 हो गया है और 25,425 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी में एक्टिव केस घटकर 78,112 पर आ गया है और अब तक कुल 16,30,644 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर में भी 5.52% की गिरावट आई है और यह घटकर 22.47% पर पहुंच गया है.

Also Read:

उधर, राष्ट्रीय राजधानी में व्यापारियों और दुकानदारों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर केजरीवाल सरकार से वीकेंड पर दुकानें खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया. व्यापारियों ने अपने व्यापार में घाटे पर चिंता जताते हुए कहा कि वे सम-विषम नियम के सख्त खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले 2 वर्षों में हुए नुकसान की भरपाई करने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें सप्ताहांत पर दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए और हम ऑड-ईवन नियम के सख्त खिलाफ हैं. सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि हम पिछले 2 वर्षों में हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं.

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में कहा है कि अगले 3-4 दिनों में कोरोना के हालात और पाबंदियों (Delhi Lockdown Update) की समीक्षा की जाएगी. सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा था अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की दर स्थिर हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों ने कोविड-19 के प्रसार पर असर डाला है, पाबंदियां की समीक्षा से पहले तीन से चार दिन तक स्थिति की निगरानी की जाएगी. जैन ने शनिवार को कहा था कि जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी.

बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है हालांकि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई पाबंदियां लागू हैं. दिल्ली में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुल रही हैं और केवल 20 लोगों को शादियों और अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 7:44 PM IST